सहारनपुर: हत्या और लूट का आरोपी बंदी मेडिकल कालेज से फरार, चार पुलिसकर्मी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लूट और हत्या के आरोप में बंदी के मेरठ मेडिकल कॉलेज से फरार हो जाने के मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी रोहित सजवान ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि 19 जून की सुबह दरोगा राजकुमार ने उस कमरे की जांच की जहां आरोपी मुशाहिद भर्ती था तो पाया कि मुशाहिद गायब है।

सहारनपुर पुलिस लाइन में तैनात दरोगा नवीन कुमार की ओर से मुशाहिद, दरोगा राजकुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, आदित्य कुमार, देवेंद्र कुमार और जिला कारागार के सिपाही नितिन कुमार के खिलाफ थाना मेडिकल कालेज मेरठ में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अभी तक फरार बंदी का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

पुलिस के मुताबिक मुशाहिद हत्या और लूट के मामले में सहारनपुर जिला कारागार में बंदी था। वह कैंसर की बीमारी से ग्रस्त है। 24 मार्च को उसे उपचार के लिए मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी की ओर से कार्रवाई की गई है उन सभी को बंदी मुशाहिद की निगरानी करने में लगाया गया था। लेकिन मुशाहिद चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया।

संबंधित समाचार