Bareilly: कोच में झूला बनाकर कर रहे यात्रा, गर्मी में फूल रहीं सांसें
दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं
बरेली, अमृत विचार। गर्मी में दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की हालत काफी खराब है। हालात ऐसे हैं कि ट्रेनों के जनरल कोच झूले में तब्दील हो गए हैं। हर स्टेशन पर ट्रेन के अंदर बढ़ती भीड़ के कारण यात्रियों को सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। जननायक, अवध असम समेत अन्य प्रमुख ट्रेनों के जनरल कोचों में भारी भीड़ के चलते यात्री टॉयलेट में खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं। सोमवार को भी कई ट्रेनों के अंदर की स्थिति ऐसी ही रही।
सोमवार को बरेली जंक्शन से गुजर रही जननायक एक्सप्रेस के जनरल कोचों में इतनी भीड़ थी कि लोग न केवल दरवाजों पर लटकते नजर आए, बल्कि कई यात्री टॉयलेट और कोने-कोने में किसी तरह खड़े होकर यात्रा कर रहे थे। गर्मी के कारण भीड़ में दम घुटने जैसी स्थिति बनी रही। बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान दिखीं। जानकारी के अनुसार पूर्वांचल के स्टेशनों से बड़ी संख्या में यात्री दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। रिजर्वेशन फुल होने के कारण यात्रियों का जनरल कोचों पर ही दबाव है। खासकर प्रवासी मजदूर और दैनिक यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। यात्रियों ने रेलवे से मांग की है कि दिल्ली रूट पर अतिरिक्त कोच लगाए जाएं या फिर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाए। एक यात्री सुरेश पाल ने बताया लखनऊ से बरेली तक हम टॉयलेट में खड़े होकर पहुंचे हैं, क्योंकि कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। वहीं पूजा देवी ने कहा कि जनरल कोच में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है, हालत बेहद चिंताजनक हैं।
17 घंटे तक की देरी से पहुंचीं ट्रेनें
बरेली, अमृत विचार: रोजाना ट्रेनों के देरी से चलने से यात्री परेशान हो रहे हैं। सोमवार को बरेली जंक्शन पर कई ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं। 04503 चंडीगढ़ स्पेशल सात घंटे, 03223 हरिद्वार स्पेशल 20 घंटे, 04830 जोधपुर स्पेशल छह घंटे, 04025 दिल्ली स्पेशल दो घंटे, 12327 देहरादून दो घंटे 20 मिनट, 15075 टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा 03224 राजगीर स्पेशल 17 घंटे और 04606 गुवाहटी स्पेशल दो घंटे देरी से आई।
