जौनपुर : मोहर्रम के मद्देनजर जौनपुर प्रशासन सतर्क, डीएम ने की शांति समिति की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आगामी मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधकारी ने कहा कि जिन स्थानों को पूर्व में ताजिया रखे जाते थे इस वर्ष भी वहीं पर रखे जाएंगे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने लोगों से अपील की कि वे त्योहार को सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्वक एवं परंपरागत तरीके से मनाएं, साथ ही ईओ को निर्देशित किया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित ताजिया रखने वाले स्थान एवं मार्गों की साफ-सफाई कराई जाए तथा स्ट्रीट लाइट्स लगाए जाए, अधिशासी अभियंता (जलनिगम) को निर्देशित किया कि सड़को पर यदि गड्ढे हो या जलभराव की स्थिति हो तो उसे ठीक कराया जाए। 

अधिशासी अभियंता (विद्युत) को निर्देशित किया कि लूज विद्युत केबल व तार हटाए जाएं। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि ताजिया से संबंधित विवादित स्थल को पूर्व से ही चिन्हित करते हुए पुलिस प्रशासन व संबंधित शांति समिति के सदस्यों के साथ सामंजस्य स्थापित कर निदान कराया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिन स्थानों पर पूर्व में ताजिया रखे जाते थे इस वर्ष भी वहीं पर रखे जाएंगे। ताजिया के मार्ग को लेकर यदि कोई विवाद संज्ञान में आता है तो ऐसे मार्गों को चिन्हित करते हुए तत्काल समाधान कराया जाना सुनिश्चित करें। 

तहसील सहित सभी स्थानों पर शांति समिति की बैठक की जाए। जिन स्थानों पर चिकित्सकीय टीम की आवश्यकता हो तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराए जाने हेतु तैयारी पूर्व में ही कर ली जाए। ताजिया की ऊंचाई परंपरागत मानक पर आधारित होना चाहिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की बिजली, पेयजल, साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था त्यौहार से पूर्व कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ़ कौस्तुभ, अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयबार चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ़ लक्ष्मी सिंह, शांति समिति के संभ्रांतगण सहित संबंधित अधिकारीगण एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहें। 

ये भी पढ़े : जिला अस्पताल में अब 500 रुपये में होगा सीटी स्कैन, जनपद में मिलेगी बेहतर चिकित्सकीय सुविधा

संबंधित समाचार