मामूली बात पर भिड़ गए दो पक्ष, मारपीट के बाद सीएम को कहे गए अपशब्द, पुलिस ने संभाला मोर्चा
बाराबंकी: अमृत विचार। मामूली विवाद को लेकर मारपीट, जान से मारने की धमकी अलग अलग घटनाओं में मुख्यमंत्री भी शामिल हो गए। आपसी विवाद व मारपीट के दौरान सीएम को अपशब्द कहे गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। असन्द्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पलौली निवासी महेन्द्र प्रताप सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 19 जून को जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी शेरबहादुर सिंह, आकाश सिंह आदि ने उन्हें, उनकी बहन पूनम सिंह और पुत्री युगरत्ना सिंह को मारा पीटा। इसके बाद दूसरे दिन उनकी पत्नी नीलम सिंह पर भी हमलावरों ने हमला किया।
बता दें कि 21 जून को लखनऊ से उमाशंकर सिंह नामक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहे, जिसकी रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़वा बल्लोपुर निवासी विजय शुक्ला ने रामनगर थाने में तहरीर देकर बताया कि 22 जून को वह अपने भाई संजय शुक्ला के साथ अपनी भूमि पर धान की रोपाई कराने गए थे, तभी ग्राम बसंतपुर मंझारा के दबंग अंकित वर्मा, मोनू वर्मा सहित अन्य लोगों ने उन पर लाठी, कुदाल से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में विजय शुक्ला के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित ने कहा कि विपक्षीगण दबंग प्रवृत्ति के हैं और भविष्य में भी जान का खतरा बना हुआ है। टिकैतनगर थाना क्षेत्र ग्राम कोठरी गौरिया निवासी उपेन्द्र शुक्ला ने थाना टिकैतनगर में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 23 जून की सुबह विपक्षी शिवा उर्फ धुन्नर और उसकी मां सपना ने नशे के लिए पैसे न देने पर उनकी बहन शिवानी के साथ मारपीट की और गालियाँ दीं। जब उपेन्द्र बीच-बचाव करने पहुँचे तो उन्हें भी पीटा गया। प्रार्थी व उनकी बहन को चोटें आई हैं।
ये भी पढ़े : डीएम का निर्देश : बसें केवल निर्धारित स्टॉप पर रुकें, वन-वे व्यवस्था का कड़ाई से हो पालन
