बरेली : गौ-तस्करी के आरोपी जुबैर के मकान पर चला बीडीए का बुलडोजर
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में गौ-तस्करी के आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने जुबैर के मकान पर बुलडोजर चला दिया है। बीडीए ने बिना नक्शा के भवन बनाने के चलते ये ध्वस्तीकरण कार्रवाई की है। बुधवार को बीडीए के अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और आरोपी के मकान पर एक्शन शुरू कर दिया।
सैटेलाइट-शहामतगंज मार्ग पर एक प्रेस के नजदीक आरोपी जुबैन का मकान है। जुबैर पर गौ-तस्करी का आरोप है। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है। पुलिस से बचने के लिए वह अपने परिवार समेत फरार बताया जा रहा है।
पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जुबैर की कुंडली खंगालने के दौरान पता चला कि उसने बिना नक्शा पास कराए मकान बनवाया है। बीडीए ने जांच के बाद नोटिस जारी किया और अब उसके अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया है।
दोपहर को बीडीए की टीम भारी पुलिस बल के साथ जुबैर के मकान पर पहुंची और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। इससे इलाके में हलचल मच गई। सनद रहे कि बरेली में प्रतिबंधित पशु और मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। तब, जब पुलिस आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई कर रही है। आए दिन तस्कर यहां पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो रहे हैं। इसके बावजूद उनके हौसले पस्त नहीं पड़ रहे और वे तस्करी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
मादक पदार्थ तस्करों की बात करें तो फतेहगंज पचिश्मी समेत जिले के कई इलाकों में तस्करों के अवैध निर्माण तोड़े जा चुके हैं। उनकी करोड़ों की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। और कार्रवाई का ये सिलसिला अभी भी जारी है।
