बांदा: भाजपा नेता की बाइक के चालान पर भड़के भाजपाई, थाने में धरने पर बैठे
बांदा, अमृत विचार। भाजपा नेता राजकिशोर बाजपेयी की बाइक का चालान करने पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही दो दर्जन से अधिक भाजपाई थाने पहुंच गए और कस्बा इंचार्ज को को हटाने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। दो घंटे बाद इंचार्ज को हटाने का आश्वासन मिलने के बाद भाजपा नेताओं …
बांदा, अमृत विचार। भाजपा नेता राजकिशोर बाजपेयी की बाइक का चालान करने पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही दो दर्जन से अधिक भाजपाई थाने पहुंच गए और कस्बा इंचार्ज को को हटाने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। दो घंटे बाद इंचार्ज को हटाने का आश्वासन मिलने के बाद भाजपा नेताओं ने अपना घरना समाप्त किया।
नगर में एसडीएम, पुलिस और पालिका प्रशासन के सयुंक्त अतिक्रमण अभियान चलाने के दौरान भेदभाव को देख पूर्व पालिका प्रत्याशी एवं भाजपा नेता राजकिशोर बाजपेयी मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाते देख सीओ अतर्रा ने वीडियो बनाने से मना किया। इस दौरान विवाद होने पर सीओ ने कस्बा इंचार्ज को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिस पर कस्बा इंचार्ज राजेश यादव ने लखन कालोनी के पास खड़ी राजकिशोर बाजपेयी की बाइक का 6500 रुपये का चालान कर दिया।
मोबाइल पर चालान का मैसेज आने पर राजकिशोर ने घटना की जानकारी जिलाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को दी। थोड़ी ही देर में पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पांडेय के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष वेद निराला, विधायक प्रतिनिधि द्वारिका लखेरा,आत्मराम शुक्ला सहित दो दर्जन से अधिक भाजपाई थाने पहुंच परिसर में धरने पर बैठ गए। पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पांडेय ने कहा कि पुलिस की अराजकता बढ़ गई है।
धरने के दौरान प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने अपने मोबाइल में गाड़ी चालान की कीमत अदा करने का मैसेज दिखा कर मामला शांत करने की कोशिश किया,लेकिन भाजपाई कस्बा इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। लगभग दो घंटे बाद सीओ अतर्रा की मान-मनौव्ल और कस्बा इंचार्ज को हटाने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।
