बदायूं: दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, तीन घायल
बिसौली, अमृत विचार। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन युवक घायल हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।
हादसा कोतवाली बिसौली क्षेत्र में गांव पृथ्वीपुर के पास हुआ। गांव निवासी राम विलास (32) पुत्र बाबू राम खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। वह अपने भतीजे कुंवरपाल के साथ सब्जी और अन्य घरेलू सामान खरीदने के लिए बाइक से जा रहे थे। सामान खरीदने के बाद वह दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। गांव पृथ्वीपुर के पास विपरीत दिशा से आई दूसरी बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई।
बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप और दूसरी बाइक पर सवार दो युवक मामूली रूप से चोटिल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। चारों घायलों को बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने राम विलास को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार है।
