बाराबंकी : घर में लगे लोहे के तार में उतरा करंट, मां- बेटी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : अमृत विचार : बुधवार सुबह बूंदाबांदी के बीच लोहे के तार पर कपड़े फैलाने गई मां बेटी की करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। खबर फैलते ही कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोहे के तार में करंट कैसे उतरा, इसकी जांच की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार यह घटना असंद्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम असंद्रा में हुई। यहां के रहने वाले अली हैदर की पत्नी कनीज फातिमा बुधवार को पुत्री चमन जहरा के साथ घर में कपड़े धो रही थीं। कपड़े धुलने के बाद चमन गीले कपड़े लेकर लोहे के तार पर फैलाने चली गई। कपड़े डालते ही चमन तार में अचानक उतरे करंट की चपेट में आकर तड़पने लगी। पुत्री को तड़पता देख उसे बचाने आई मां कनीज भी करंट की चपेट में आ गई। जब तक परिजन कुछ कर पाते, मां बेटी दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस हादसे को लेकर गांव भर में चर्चा का माहौल रहा। लोग इस बात पर भौचक थे कि उसी तार पर रोज कपड़े डाले जाते थे, उनमें करंट कहां से आ गया। कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। लोहे के तार में करंट किस तरह आया, इसकी तकनीकी जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : भू-माफिया ने 9 साल में बदल दिया जमीन का स्वामी

संबंधित समाचार