कानपुर : हमसफर एक्सप्रेस में शार्ट सर्किट से धुआं भरा
वीआईपी ट्रेन में चूहे की उछलकूद से तारों में शार्ट सर्किट हुआ, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इंजीनियरों ने मरम्मत की
कानपुर, अमृत विचार। भाऊपुर के पास वीआईपी ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस में एसी कोच में तारों में शार्ट सर्किट से एसी कोच में धुआं भर गया। फायर अलार्म बजने लगा जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर इंजीनियरों ने मरम्मत की, तब ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
दिल्ली से कटिहार जा रही गाड़ी संख्या 15706 हमसफर एक्सप्रेस मंगलवार की शाम 4.45 बजे कटिहार के लिए रवाना हुई थी। इस गाड़ी के एसी कोच बी-8 के एसी पैनल में एक चूहा घुस गया। देर रात जब ये ट्रेन भाऊपुर क्रास कर रही थी, तभी एसी कोच के पैनल में मौजूद चूहे ने ऐसी उछल कूद की कि पैनल में शार्ट सर्किट हो गया और पूरे एसी कोच में धुआं भर गया। धुआं भरने से फायर अलार्म भी बजने लगा। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
रात में ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो इंजीनियरों ने कोच में शार्ट सर्किट होने की जांच की। पैनल के पास से एक मरा हुआ चूहा मिला जिसने पैनल को बर्बाद कर दिया था। रेलवे इंजीनियरों ने पैनल को ठीक करके ट्रेन को आगे रवाना किया। उत्तर मध्य जोन के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि हमसफर एक्सप्रेस में चूहे के कारण पैनल में शार्ट सर्किट हो गया था। इंजीनियरों ने गड़बड़ी ठीक कर दी और ट्रेन रवाना कर दी गई।
यह भी पढ़ें:- औरैया : सोते वक्त किशोरी का अपहरण कर दुराचार, पिता की तहरीर पर दर्ज हुई एफआईआर
