‘Son of Sardaar 2' का नया पोस्टर रिलीज, स्टार-स्टडेड कास्ट के साथ अजय देवगन का आया लुक सामने 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म वर्ष 2012 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की सीक्वल है। फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। 

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर 
https://www.instagram.com/p/DLUVzuXznR_/?utm_source=ig_web_copy_link

अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में अजय के सिर पर कई लोगों ने पिस्टल तान रखी है और वह सहमे से नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, चंकी पांडेय, रवि किशन, विंदू दारा सिंह और संजय मिश्रा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। 

12 साल बाद आ रही ‘सन ऑफ सरदार’

news post

पोस्टर में सभी अजय देवगन की तरफ पिस्टल ताने खड़े हुए हैं, जबकि अजय सहमे से नजर आ रहे हैं। अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, “यह फैमिली फोटो नहीं है, यह होने वाले धमाके की चेतावनी है।”इसी के साथ ही उन्होंने हैशटैग ‘सरदार इज बैक’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ लिखा। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2', 25 जुलाई को रिलीज होगी। 

ये भी पढ़े : Birthday Special : गोविंदा के साथ केमस्ट्री ने दिलाई करिश्मा को अलग पहचान, 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस है लोलो

संबंधित समाचार