Bareilly: शादी बाद पता चला पति चलाता है हनी ट्रैप गिरोह...पत्नी से भी कराना चाहता था गंदा काम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला को उसके पति ने हनी ट्रैप के धंधे में धकेलने की कोशिश की और विरोध करने पर पांच लाख रुपये की मांग करते हुए अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी शादी 7 दिसंबर 2023 को फरीदपुर के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति एक संगठित हनी ट्रैप गैंग चलाता है। जो लड़के-लड़कियों की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता है और मोटी रकम ऐंठता है। जिसका विरोध करने पर पति ने उसकी पिटाई करते हुए धमकी दी कि उसे भी इसी गंदे काम में शामिल होना पड़ेगा। 

मना करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता का आरोप है कि ससुर, सास, ननदें भी इस काम में पति का सहयोग करती हैं। सभी ने मिलकर पांच लाख रुपये नकद और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की। 5 मई की रात को उसकी तकिए से मुंह दबाकर हत्या की कोशिश की लेकिन चीख सुनकर पड़ोसियों ने आकर जान बचाई। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। एसएसपी के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

संबंधित समाचार