सीतापुर: जेल में आजम खां से मिलने पहुंचीं पत्नी तंजीम और पुत्र अदीब
सीतापुर। सीतापुर कारागार में निरुद्ध आजम खां से मिलने उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और पुत्र अदीब पहुंचे। कारागार में बंद सपा के वरिष्ठ नेता से मिलने आया परिवार आम और दवाइयां लेकर आया है। सपा नेता शावेज खान ने मिलने से पहले निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। इसी के बाद सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में जेल में दाखिल हुए हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों आजम खां से उनके पुत्र अब्दुला आजम खां मिल चुके हैं। उस समय उन्होंने बताया था कि पिता आजम खां जेल के भीतर बीमार है, उम्र के साथ कई दवाएं भी दी जा रही हैं। इसी को लेकर पत्नी तंजीम फातिमा अपने पुत्र अदीब के साथ कारागार पहुंचीं, आजम खां के लिए परिवार दवाइयां और आम के साथ जरूरत का अन्य सामान लेकर आया है।
