रामपुर: पति को शराब में दी नींद की गोली, मौत..आरोपी पत्नी गिरफ्तार
बिलासपुर (रामपुर), अमृत विचार: पति की रोजाना मारपीट से बचने के लिए एक पत्नी ने उसकी शराब में नींद की गोलियां मिला दीं, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।
सर्किल क्षेत्र के खजुरिया थाने के गांव धावनी बुजुर्ग के मझरे कंचनपुर निवासी पेशे से मजदूर देवकी नंदन की 21 जून की रात सोते हुए किसी समय मौत हो गई थी। अगले दिन की सुबह इसका पता चला था। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के भाई गंगाराम ने अपनी भाभी विमलेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार को खजुरिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मृतक की आरोपी पत्नी को उसकी ससुराल से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर उसी के बेडरूम में बेड की दराज से नींद की गोलियों के रूप में अल्प्राजोलम की टेबलेट की एक स्ट्रिप बरामद की गई है।
थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी को लगभग 6 वर्ष हो चुके हैं और करीब ढाई साल साल का एक बेटा भी है। उसका पति शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था, जिससे वह तंग आ चुकी थी। दस दिन पहले उसने अपने पति से ही किसी बहाने से नींद की गोलियों का एक पत्ता मंगवा कर रख लिया था। बीती 21 जून की शाम उसका पति मजदूरी करके घर लौटा और साथ में बाजार से चिकन व शराब लेकर आया था। उसने चुपके से पति की शराब की बोतल में नींद की चार गोलियां मिला दीं। उसका इरादा पति की मारपीट से बचना व उसे सुलाना था, लेकिन रात में किसी समय उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद थाने में दर्ज गैर-इरादतन हत्या के मामले में आरोपी महिला का चालान कर उसे सम्बंधित न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - रामपुर: कैंटर की टक्कर से जीजा की मौत, साला घायल
