रामपुर: कैंटर की टक्कर से जीजा की मौत, साला घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहबाद थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस कर रही जांच

शाहबाद (रामपुर), अमृत विचार। शाहबाद-ढकिया मार्ग पर कैंटर ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार जीजा साले गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। इस दौरान जीजा की मौत हो गई। जबकि साले को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव पैग़म्बर पुर निवासी अरुण (22) ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव मधुकर निवासी अपने तहेरे साले अनिकेत के साथ बाइक पर सवार होकर शाहबाद आ रहा था। इस दौरान शाहबाद- ढकिया मार्ग पर केंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अरुण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - रामपुर : वाहन सही कराने के नाम पर 11 लाख रुपये हड़पे

संबंधित समाचार