रामपुर : वाहन सही कराने के नाम पर 11 लाख रुपये हड़पे
रामपुर, अमृत विचार। टांसपोर्टर ने वाहन को सही कराने के नाम पर बीमे के आए 11 लाख और वाहन दोनों को हड़प लिया। पैसे और वाहन मांगने पर वाहन स्वामी को जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने पिता पुत्र दोनों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा दीप सिंह कॉलोनी निवासी तीरथ सिंह का कहना है कि उसने डीसीबी बैंक बरेली से 17 लाख रुपये का लोन लेकर टाटा 18 टायरा गाड़ी को खरीदा था। उसके बाद गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला मौलवी साहब की जियारत निवासी मोहम्मद अरशद को दे दी थी, जोकि एमए ट्रांसपोर्ट के नाम से वाहनों को चलाता था। वह वाहन को चलवाता रहा। किस्त भी अदा नहीं की। वर्ष 2020 में वाहन जल गया। उसके बाद मोहम्मद अरशद ने अपने चालक रमेश चंद से थाना रामकोर्ट जिला सीतापुर में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद तीरर्थ सिंह को बीमा के 19 लाख रुपये मुझे खाते में मिले,तो गाड़ी की मरम्मत के लिए मोहम्मद अरशद को 14 नवंबर 2023 को 11 लाख रुपये चेक के जरिए दे दिए थे,लेकिन न तो गाड़ी ठीक करवाई, ना ही आज तक आरोपियों ने पीड़ित को वाहन के बारे में बताया। जिससे जाहिर होता है कि अरशद ने धोखाधड़ी करके 11 लाख रुपये हड़प लिए। जब मैंने उससे फोन के माध्यम से अपने रुपये और वाहन को 22 मई 2025 को मांगा तो उसने जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की, तो आरोपी के पिता इकबाल अहमद ने एक सप्ताह के अंदर वाहन और पैसे देने का वादा किया। उसके बाद भी वाहन को पैसे नहीं दिए। उसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने पिता पुत्र मोहम्मद अरशद और इकबाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मूंढापांडे के गांव गणेन घाट का बताया है। जिला मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे के गांव गणेन घाट निवासी 55 वर्षीय अमन किसी काम बुधवार को रामपुर आया था। वह सवारी से उतरकर देर रात को गांव जा रहा था कि कोसीपुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे सलीम नाम के व्यक्ति ने उसको भर्ती कराया। उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजन आ गए। शव को देखकर रोना पीटना मचा दिया।
ये भी पढ़ें - रामपुर: देश का सबसे काला अध्याय आपातकाल, देश नहीं भूलेगा-अशोक कटारिया
