रामपुर : कार सवार युवकों व महिला ने ठगे आठ लाख, दो गिरफ्तार
कोतवाली में महिला सहित सात पर दर्ज हुई रिपोर्ट दर्ज
रामपुर, अमृत विचार। कार सवार युवकों ने एक महिला के साथ मिलकर युवक से आठ लाख रुपये ठग लिए। युवक ने मामले की तहरीर कोतवाली थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने महिला सहित 7 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने दिलशाद और फरमान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के पास से 18 हजार रुपये और अंगूठी बरामद की।
मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे के गांव खबरिया भूड निवासी महफूज ने बताया है कि उसके फोन पर 4 जून को एक अनजान महिला का फोन आया। महिला ने पिता के बीमार होने के बारे में जानकारी दी और मिलने के लिए कहा। इसके बाद वो अगले दिन किसी काम से रामपुर आया था। जहां महिला ने युवक को कुछ परेशानी बताकर बापू माल के पास बुलाया। उसके बाद वो कार से बापू माल पर पहुंच गया। महिला ने पिता की बीमारी बताकर कार में बैठ गई। महिला ने गांव लालपुर के पास छोड़ने की बात कही। बताया कि महिला ने रास्ते में साथ उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद एक सफेद रंग की कार को देखकर महिला ने कार को रुकवा दिया। कार से फरमान, मोज्जम, अनजार, दिलशाद, गुलफाम, साजिद उतरे और गाली-गलौज करने लगे। महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर 20 लाख रुपये की मांग कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर महिला से छेड़खानी करने में झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी दी। परेशान होने पर पीड़ित ने अपने दोस्तों से सात लाख रुपये मंगाए और एक लाख रुपये अपने पास से आरोपियों को दे दिए। पीड़ित ने किसी को मामले की जानकारी नहीं दी। पीड़ित का कहना है कि 23 जून को महिला ने उसके गांव आकर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। पीड़ित काफी परेशान हो जाने के बाद कोतवाली पहुंचा। वहां उसने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने एक महिला सहित सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दिलशाद और फरमान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के पास से 18 हजार रुपये और अंगूठी बरामद की। उसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया, वहां से जेल भेज दिए गए।
ये भी पढ़ें - रामपुर: पति को शराब में दी नींद की गोली, मौत..आरोपी पत्नी गिरफ्तार
