Sage Night Cricket Tournament : 8 टीमों के बीच होंगे रोमांचक मुकाबले, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया  उद्घाटन 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: 1090 चौराहे के निकट सेज क्रिकेट मैदान में शुक्रवार को प्रथम सेज नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए पूरे प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार किया जा रहा है। सेज मैदान क्रिकेट मुकाबलों के लिए सबसे अच्छा साबित हो रहा है। यहां खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। 

इस दस दिवसीय टूर्नामेंट में स्ट्रांग ब्रेकर्स, एचटीपीएल स्काई ईगल्स, एमेजिंग चैलेंजर्स, गैक्सिया इलेवन, लखनऊ थंडर्स, एफर्ट इलेवन, ओल्ड स्कूल एसएस, सेज क्लब की टीमें भाग ले रही हैं। सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे जो रोज रात सात बजे से शुरू होंगे।

आयोजन सचिव ब्रजेश ने बताया कि स्टेडियम में सात पिच अभ्यास के लिए उपलब्ध हैं। स्टेडियम में बेहतर विकेट तैयार करने के लिए पिच क्यूरेटर की तैनाती की गई है। साथ ही मानकों के अनुरूप प्रशिक्षकों की तैनाती की गई है। अगले एक महीने तक यहां पर होने वाले टूर्नामेंट में दर्शकों को शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े : World Police & Fire Games 2029: भारत को मिली विश्व पुलिस और फायर खेल की मेजबानी, 2029 गुजरात में होंगे आयोजन

संबंधित समाचार