अतीक अहमद की मौत के बाद फिर सक्रिय हुआ उसका गैंग, साढ़ू समेत 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः माफिया अतीक अहमद की मृत्यु के बावजूद उसका गैंग जिले में अब भी सक्रिय है। इसी क्रम में अतीक के साढ़ू इमरान अहमद सहित आठ लोगों पर अवैध रूप से जमीन कब्जाने, फर्जी दस्तावेजों के जरिए बिक्री करने और पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पूरामुफ्ती थाने में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह मामला बमरौली उपहार निवासी मनोज कुमार भारतीया की पुश्तैनी जमीन से संबंधित है। पीड़ित के अनुसार, वर्ष 2001 में अतीक और इमरान अहमद ने जमीन के असली मालिकों रामदास, शोभ लाल, राम आसरे और ओंकार को अगवा कर बंधक बनाया था। जान से मारने की धमकी देकर जमीन का बैनामा फर्जी तरीके से सुरेश द्विवेदी के नाम करा लिया गया।

आरोपियों ने पीटकर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी

बाद में साल 2003 में बैनामा निरस्त हुआ, लेकिन जल्द ही जमीन का फर्जी हस्तांतरण हरिश्चंद्र के एक युवक के नाम कर दिया गया। इसके बाद कई बार जमीन का बैनामा हुआ और 2022 में इमरान अहमद ने मोहम्मद सलमान, मोहम्मद समीर और मोहम्मद नसीम को यह जमीन बेच दी। 5 मार्च 2025 को पीड़ित द्वारा आपत्ति जताने पर आरोपियों ने मारपीट कर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और धमकी दी कि भुगतान के बाद ही खेती-बाड़ी करने दी जाएगी।

जिलाधिकारी प्रयागराज ने राजस्व विभाग से कराई जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी प्रयागराज ने राजस्व विभाग से जांच कराई। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर पूरामुफ्ती थाने में इमरान अहमद, हरिश्चंद्र, बीएल भारतीया, मोहम्मद सलमान, समीर, नसीम, मोहम्मद रहमान और राना सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ेः स्कूलों में विषयवार पढ़ाई को लेकर यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, बनाई सुझावात्मक समय सारिणी 

संबंधित समाचार