बाराबंकी: एडी हेल्थ के निरीक्षण में गैरहाजिर मिलीं चिकित्सक व स्टाफ नर्स, कारण बताओ नोटिस जारी
रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। अयोध्या मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुधीर कुमार वर्मा ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सना सीमा, पूजा गुप्ता और स्टाफ नर्स प्रियंका अनुपस्थित मिलीं।
एडी हेल्थ ने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अस्पताल के निरीक्षण में एनबीएसयू वार्ड, लेबर रूम, ईटीसी और जनरल वार्ड की जांच की गई। दूसरी मंजिल के शौचालय में गंदगी देखकर एडी हेल्थ ने नाराजगी जताई।
उन्होंने कर्मचारियों को चेक लिस्ट बनाकर नियमित सफाई करने का निर्देश दिया। परिसर में लगी झाड़ियों की कटाई-छंटाई का आदेश दिया। अस्पताल परिसर और मार्ग के दुरुस्तीकरण के लिए शासन को पत्र लिखने की बात कही। इसके बाद उन्होंने ग्राम गर्री स्थित आयुष्मान जन आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया।
वहां सीएचओ ममता मिश्रा द्वारा की जाने वाली 14 प्रकार की जांचों की जानकारी ली। पिछले 10 दिनों के मरीजों का रजिस्टर देखा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ. आशीष, डॉ. हाशिम अंसारी, डॉ. बिंदेश्वरी, स्टाफ नर्स सविता यादव, फार्मासिस्ट प्रदीप पांडेय, समीर, यशपाल सिंह और विनोद मौर्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: नकली जैविक खाद बनाने के आरोपी पिता-पुत्र पर केस दर्ज, घर में चला रखा था अवैध कारोबार
