गोंडा: शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर लेखपाल निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ग्राम प्रधान ने क्षेत्र में न रहने और शिकायत करने पर लोगों को धमकाने का लगाया था आरोप

गोंडा, अमृत विचार। ग्राम चौपाल के तहत लापरवाही शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर हरनाटायर गांव के लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। बीते 24 जून को मनकापुर तहसील के हरण टायर गांव में जिलाधिकारी ने ग्राम चौपाल का आयोजन किया था।

इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ तिवारी ने चौपाल में ग्राम के लेखपाल देवव्रत व्यास पर जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने, क्षेत्र में न रहने और शिकायत करने पर लोगों को धमकाने के आरोप लगाया था।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लिया था और उप जिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। प्रशासनिक आदेश के तहत आरोपी लेखपाल देवव्रत व्यास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

साथ ही, प्रकरण की निष्पक्ष जांच  के लिए नायब तहसीलदार, मनकापुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्हें विस्तृत आरोप-पत्र तैयार कर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निलंबित लेखपाल को राजस्व निरीक्षक कार्यालय मनकापुर से संबद्ध किया गया है।

संबंधित समाचार