जंगलात को मिले 122 आरक्षी, पासिंग आउट परेड में दिखाया दम

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : वन प्रशिक्षण संस्थान (एफटीआई) में शनिवार को 122 वन आरक्षियों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में छह माह का प्रशिक्षण पूरा करने वाले वन आरक्षियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड वन विकास निगम के प्रमुख वन संरक्षक जीएस पांडेय रहे। उन्होंने पासिंग आउट परेड की सलामी ली।

पंडित नैन सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रमुख वन संरक्षक जीएस पांडेय ने कहा कि वन विभाग की नौकरी में फौज जैसा अनुशासन आवश्यक है। तभी वन संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन कार्य तेजी से होंगे। जंगल में चुनौतियां अनेक हैं, जिनका सामना करने के लिए शारीरिक और मानसिक मजबूती के साथ अनुशासन जरूरी है। बताया गया कि वन आरक्षियों का प्रशिक्षण एक जनवरी 2025 से 30 जून 2025 तक चला, जिसमें वन आरक्षियों को वन संरक्षण, वन्यजीव प्रबंधन, आपदा प्रबंधन और कानूनी प्रावधानों सहित अन्य विषयों में हुनरमंद बनाया गया। इस दौरान एफटीआई की निदेशक तेजस्विनी अरविंद पाटिल, उप निदेशक यूसी तिवारी, मयंक शेखर झा, आशीर्वाद कटियार, उप निदेशक सूरज तिवाड़ी, उप निदेशक आशीर्वाद कटियार, सेवानिवृत्त उप निदेशक गोपाल सिंह कार्की, सेवानिवृत्त प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत सिंह शाही, सुधीर कुमार, आरएस बिष्ट आदि थे।

हल्द्वानी को स्वर्ण, अल्मोड़ा को रजत और पिथौरागढ़ को मिला कांस्य पदक
हल्द्वानी : दीक्षांत समारोह में संदीप अधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग को स्वर्ण पदक, दिनेश सिंह रावत, अल्मोड़ा वन प्रभाग को रजत पदक, पवन कुमार द्विवेदी, पिथौरागढ़ वन प्रभाग को कांस्य पदक प्रदान किया गया। इसके अलावा सौरभ पांडे चम्पावत वन प्रभाग को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षार्थी की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। साथ ही, विभिन्न विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले पांच अन्य प्रशिक्षार्थियों को भी ट्रॉफी प्रदान की गई।