लखीमपुर खीरी: बरसात में सर्पदंश का कहर...पांच साल की मासूम और महिला की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में सर्पदंश से एक पांच साल की बच्ची और एक महिला की मौत हो गई। इससे मृतकों के घरों पर कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर दोनों शव उनके परिवार वालों को सौंप दिए हैं। 

गांव बेला बोझी निवासी सुभाष की पांच वर्षीय बेटी प्रियंका शनिवार की दोपहर घर के अंदर जमीन पर पंखा लगाकर आराम कर रही थी। बताते हैं अचानक सांप आ गया और प्रियंका को डस लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन प्रियंका को बेहजम सीएचसी लेकर पहुंचते। इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के गांव रामनगर टिकौला में हुई। 

गांव निवासी परमेश्वर दीन की पत्नी नीलम देवी शनिवार की रात अपने कमरे में सो रही थी। बताते हैं प्यास लगने पर वह किचन में रखे बर्तनों में से लोटा उठाकर पानी पीने जा रही थी। लोटे के नीचे सांप बैठा था। सांप ने नीलम देवी को डस लिया। नीलम सांप देखकर चिल्लाते हुए किचन से बाहर भागी। 

शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग भी जाग गए और नीलम को इलाज के लिए बेहजम सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने नीलम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है

संबंधित समाचार