दिव्यांग शिक्षिका से दुर्व्यवहार पर हेडमास्टर निलंबित : जांच में आरोप सही मिले, बीएसए ने की कार्रवाई
बाराबंकी, अमृत विचार : क्षेत्र में रनापुर प्राथमिक विद्यालय की दिव्यांग शिक्षिका के मानसिक उत्पीड़न और अपमानजनक व्यवहार के मामले में शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। शिकायत के बाद हुई जांच में आरोप की पुष्टि होने पर प्रधानाध्यापिका निरुपमा मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है।
विद्यालय में तैनात दिव्यांग शिक्षिका दिव्या शुक्ला समेत अन्य शिक्षकों ने बाकायदा शपथ पत्र देकर आरोप लगाया था कि उन्हें बार-बार दिव्यांग जैसे अपमानजनक शब्द कहे गए और मानसिक प्रताड़ना दी गई। उन्होंने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी थी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित जांच समिति में शामिल क्षेत्र के बीईओ ने पूरे प्रकरण की जांच की।
जांच रिपोर्ट में प्रधानाध्यापिका निरूपमा मिश्रा के विरुद्ध आरोपों को सत्य पाया गया। फिलहाल मामले की विभागीय जांच जारी है। आलम यह कि इस प्रकरण ने शासन स्तर तक हलचल मचा दी थी, लगातार पत्राचार हो रहा था। गत 20 जून को शासन ने प्रकरण में कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने बताया कि प्रधानाध्यापिका निरुपमा मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : पीसीएस मेंस परीक्षा शुरू, प्रश्नपत्रों की पांच स्तरीय सुरक्षा
