प्रयागराज : पीसीएस मेंस परीक्षा शुरू, प्रश्नपत्रों की पांच स्तरीय सुरक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, लखनऊ के 34 परीक्षा केंद्रो पर दो जुलाई तक होगी परीक्षा 

प्रयागराज, अमृत विचार:  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से पीसीएस-, 2024 की मुख्य परीक्षा आज से दो पालियों में शुरू हो गयी है। यह परीक्षा  प्रयागराज जिला मुख्यालय और लखनऊ जिला मुख्यालय के 34 केंद्रों पर दोनों पालियों में शुरू हो गयी है। आयोग नकल माफियाओं से प्रश्नपत्र को बचाने के लिए प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका (क्वेश्चन कम आंसर बुकलेट या क्यूसीएबी) से संबंधित बंडलों की पैकिंग पांच स्तरीय की गई है।

प्रत्येक क्यूसीएबी को सबसे पहले सुदृढ़ शील्ड पॉलीथीन पैकेट में रखा गया है और फिर 24 क्यूसीएबी के सेट को सुदृढ़ शील्ड पॉलीथीन पैकेट में सुरक्षित रखा गया है। उसके बाद सुदृढ़ शील्ड कर्टन पैकेटिंग और चारों तरफ से सुदृढ़ शील्ड बोरा पैकेटिंग की गई है। लोक सेवा आयोग ने इसके बाद पांचवें स्तर पर क्यूसीएबी को एक सुदृढ़ शील्ड लेमिनेटेड स्टील बाक्स में सुरक्षित रखा है। यही नहीं प्रत्येक पाली के ट्रंक में दो ताले चाबी वाले और एक ताला नम्बर लॉक वाला है। दोनों तालों की चाबियां एक अलग पैकेट में सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गयी है जबकि नम्बर लॉक वाले ताले को खोलने के लिए पासवर्ड एसएमएस के जरिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापक के मोबाइल नम्बर पर आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से  मुख्य परीक्षा शुरू होने के 55 मिनट पहले भेजा जाएगा।

परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। प्रयागराज के 15 केंद्रों पर 6102 और लखनऊ के 19 केंद्रों पर 8755 कुल 14,857 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। मुख्य परीक्षा रविवार से दो जुलाई तक दो पालियों में सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और 2:30 बजे दोपहर से शाम 5:30 बजे तक होगी। पहले दिन पहली पाली में सामान्य हिन्दी और दूसरी पाली में निबंध का पेपर हुआ है। 30 जून सोमवार से दो जुलाई तक प्रत्येक दिन सामान्य अध्ययन के दो - दो प्रश्नपत्र होंगे। पीसीएस के रिक्त 947 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 15066 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। लोकसेवा आयोग परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षा छोड़ने वालों का विवरण जारी करेगा।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : करवट ले रहा सरयू नदी का जलस्तर, अफसर बेपरवाह

संबंधित समाचार