पीलीभीत: बाघिन ने बाइक सवार पर लगाई छलांग, फिर गोवंश को किया लहूलुहान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद के अमरिया क्षेत्र में डेरा जमाए बाघिन की दहशत बढ़ती जा रही है। सोमवार सुबह बाघिन ने मझोला-सितारगंज हाईवे से गुजर रहे एक बाइक सवार पर छलांग लगा दी, जिससे बाइक सवार मामूली रूप से जख्मी हो गया। बाघिन देख हाईवे से गुजर रहे लोगों ने शोर-शराबा मचाया तो बाघिन वहां से भाग निकली। कुछ मिनट बाद ही बाघिन ने खेत में घूम रहे एक गोवंश पर हमलाकर उसे लहूलुहान कर दिया। सूचना मिलने के बाद पीलीभीत एवं उत्तराखंड की खटीमा रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे। फिलहाल दोनों ओर से बाघिन की निगरानी की जा रही है।

अमरिया क्षेत्र में डेरा जमाए बाघिन पिछले करीब पांच दिन से यूपी-उत्तराखंड बार्डर के 100 मीटर दायरे के इर्द गिर्द घूम रही है। बताते हैं कि बाघिन रात में उत्तराखंड सीमा से अमरिया क्षेत्र में आती है तो यहां कुछ समय रहने के बाद पुन: उत्तराखंड की सीमा में चली जाती है। पिछले तीन दिनों से बाघिन अमरिया क्षेत्र की रानी कॉलोनी के आसपास देखी जा रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक बाघिन के साथ दो शावक भी हैं। तीन दिन पूर्व बाघिन ने रानी कॉलोनी के पास ही एक गन्ने के खेत में छुट्टा पशु को निवाला बना डाला था। अगले दिन ही बाघिन इसी क्षेत्र में नाले के पास देखी गई थी। उस दौरान भी मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। सूचना पर सामाजिक वानिकी प्रभाग की टीम और मझोला पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। बीते रविवार को सामाजिक वानिकी प्रभाग की टीम द्वारा बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रानी कॉलोनी के समीप 03 ट्रेप कैमरे भी लगाए गए थे। 

हालांकि दोपहर में बाघिन उत्तराखंड की ओर चली गई थी। यूपी-उत्तराखंड सीमा पर बाघिन की लगातार चहलकदमी के चलते सामाजिक वानिकी प्रभाग पीलीभीत और उत्तराखंड की खटीमा रेंज के वनकर्मियों द्वारा बाघिन की निगरानी की जा रही है। इधर, सोमवार सुबह बाघिन ने एक बाइक सवार पर छलांग लगाकर दहशत फैला दी। दरअसल, अमरिया क्षेत्र के भरा पचपेड़ा निवासी विकासशील समाचार पत्र के अभिकर्ता है। सोमवार सुबह करीब 7.50 बजे विकासशील बाइक से मझोला-सितारगंज हाईवे से जा रहे थे। इसी बीच देवहा पुल के पास झाड़ियों ने बैठी बाघिन ने उन पर छलांग दी। जिससे वे बाइक समेत नीचे गिर पड़े।

 हाईवे से ही गुजर रहे अन्य लोगों ने जब बाघिन को देखा तो शोर-शराबा करना शुरू कर दिया। इस पर बाघिन हाईवे के दूसरी तरफ चली गई। कुछ ही मिनट बीत पाए थे कि बाघिन ने उत्तराखंड सीमा से सटे मेहरबान नगर के खेत में घूम रहे एक गोवंश पर हमला कर दिया। हमले में गोवंश बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलते ही सामाजिक वानिकी प्रभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके कुछ देर बाद ही उत्तराखंड की खटीमा रेंज के वन दरोगा भैरव सिंह बिष्ट, कैलाश बिष्ट, जयवीर आदि भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि बारिश के चलते टीमों को बाघिन के पगमार्क नहीं मिल सके। दोनों ओर से टीमें बाघिन की निगरानी कर रही हैं।

तीन दिन से देखी जा रही थी बाघिन
इस संबंध में सामाजिक वानिकी प्रभाग की वन दरोगा सोनी सिंह ने बताया कि यह वही बाघिन है, जो रानी कॉलोनी की सीमा पर तीन दिन से देखी जा रही थी। रविवार की रात बाघिन लगभग छह किलोमीटर की दूरी तय कर सुबह यूपी-उत्तराखंड की सीमा देवहा पुल के पास देखी गई। उत्तराखंड की सीमा में एक पशु पर भी हमला करने की जानकारी मिली है। ग्रामीणों को सतर्क करते हुए बाघिन की लगातार निगरानी की जा रही है।

संबंधित समाचार