गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात, भेंट की पुस्तकें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। गीता प्रेस के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार सुबह यहां सर्किट हाउस में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें पुस्तकें भेंट की। प्रकाशन संस्थान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गीता प्रेस के प्रबंधक लालमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें तीन उड़िया भाषा की पुस्तकें और पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर केंद्रित प्रकाशन ‘कल्याण’ का एक विशेष संस्करण भेंट किया। 

अधिकारी ने बताया कि 10-11 मिनट की मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने पुस्तकों का विवरण पूछा और विशेष रूप से उड़िया भाषा के क्षेत्र में गीता प्रेस के प्रयासों की सराहना की। राष्ट्रपति को भेंट की गई पुस्तकों में ‘गीता साधक संजीवनी’, ‘भक्त चरितामृत’ और ‘भगवद् गीता’ का माचिस के आकार का संस्करण शामिल है, साथ ही हिंदी भाषा में ‘कल्याण’ पर्यावरण विशेषांक भी भेंट किया। 

गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल में इसके न्यासी देवी दयाल अग्रवाल और ईश्वर प्रसाद पटवारी, सदस्य अजय प्रकाश अग्रवाल और माधव प्रसाद जालान, प्रबंधक लालमणि त्रिपाठी और सदस्य अरविका गर्ग और राधेश्याम अग्रवाल शामिल थे। इससे एक दिन पहले, सोमवार रात गोरखनाथ मंदिर में आयोजित औपचारिक रात्रिभोज के दौरान गीता प्रेस के न्यासी देवी दयाल अग्रवाल और प्रबंधक डॉ. लालमणि त्रिपाठी ने राष्ट्रपति को जगन्नाथ दास द्वारा रचित भगवद् का ओड़िया अनुवाद और शिव पुराण का संक्षिप्त संस्करण भी भेंट किया।  

संबंधित समाचार