लखनऊ में ट्री गार्ड लगा रहे मजदूर पर पलटा कूड़ा लदा डंपर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

आक्रोशित ग्रामीणों ने आउटर रिंग रोड पर लगाया जाम, मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा

लखनऊ, अमृत विचार: सैरपुर में आउटर रिंग रोड पर मंगलवार शाम ट्री गार्ड लगा रहे ट्राली सवार मजदूर पर बेकाबू डंपर पलट गया। हादसे में डंपर के नीचे दबने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने आउटर रिंग रोड पर जाम लगा दिया। नाराज लोगों ने मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरु कर दिया। चार थानों की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी है।

बीरमपुर सैरपुर निवासी श्रीपाल यादव (47) आउटर रिंगरोड के किनारे लगे पेड़ों पर लगाने के लिए ट्री गार्ड ट्रैक्टर ट्राली लेकर गए थे। इसी दौरान कूड़ा लेकर लखनऊ की तरफ से आ रहे डंपर अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी तरफ आ गया और किनारे खड़े ट्रैक्टर पर पलट गया। डंपर के नीचे दबने से श्रीपाल की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सैरपुर थाने की पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को हटवाकर शव बाहर निकाला। इस बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिवारजन भी घटनास्थल पर एकत्र हो गए।

उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए शव रखकर आउटर रिंग रोड पर जाम लगा दिया। इससे करीब तीन किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जानकारी पर बीकेटी, इटौंजा और महिगंवा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने के प्रयास शुरू किए। परिजन ने जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने, प्रशासन से मुआवजा और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। प्रदर्शन की सूचना पर बीकेटी एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग देर रात तक डंटे रहे। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। वहीं, ट्रक पंजाब का बताया जा रहा है। उसमें कूडा लादकर प्लांट पर ले जा रहा था।

यह भी पढ़ें:- सिक्योरिटी गार्ड साबिर हत्याकांड : लखनऊ व रायबरेली पुलिस को चकमा देकर हत्यारोपी ने किया समर्पण

 

संबंधित समाचार