पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका, कई सीरीज से बाहर हुआ टॉप खिलाड़ी, होगी सर्जरी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमृत विचारः पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आगामी सीजन से पहले गहरा आघात पहुंचा है। टी20 टीम के उपकप्तान शादाब खान अगले करीब तीन महीनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति में विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस को उपकप्तानी का दायित्व सौंपा जा सकता है।

शादाब खान करवाएंगे कंधे की सर्जरी

शादाब खान अपने दाएं कंधे में तकलीफ के कारण इंग्लैंड में सर्जरी करवाएंगे। पूरी तरह ठीक होने में उन्हें कम से कम तीन महीने लग सकते हैं। इस दौरान पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज, वेस्टइंडीज का दौरा, और अफगानिस्तान व यूएई के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है। इसके अलावा सितंबर में दुबई में होने वाले एशिया कप में भी हिस्सा लेना है। शादाब का इन सभी टूर्नामेंट्स से बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा नुकसान है।

मोहम्मद हैरिस बन सकते हैं उपकप्तान

शादाब के बाहर होने के बाद 24 वर्षीय मोहम्मद हैरिस टी20 में उपकप्तानी के लिए प्रबल दावेदार हैं। हैरिस ने पाकिस्तान ए, द शाहीन्स, और घरेलू क्रिकेट में नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाई है, जिसके चलते उन्हें यह भूमिका मिल सकती है।

बांग्लादेश सीरीज की तैयारी 

पाकिस्तान टीम का प्रशिक्षण शिविर 8 जुलाई से कराची के नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना में शुरू होगा। बांग्लादेश दौरे के लिए टीम 16 जुलाई को रवाना होगी और 20, 22 व 24 जुलाई को तीन टी20 मैच खेलेगी। शादाब के अलावा तेज गेंदबाज नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में पीएसएल 10 में 4 मैचों में 9 विकेट लेने वाले सलमान मिर्जा को टॉप प्लेयर के चोटिल होने के बाद टीम में मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ेः हॉकी इंडिया ने यूरोप दौरे के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

संबंधित समाचार