Tanvi the Great के ट्रेलर को मिला पॉजिटिव रिस्पांस, अनुपम खेर ने पसंद किये जाने पर प्रशंसकों को दिया धन्यवाद
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आने वाली फिल्म तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर पसंद किये जाने को लेकर प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है। निर्देशक अनुपम खेर की आने वाली फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। अनुपम खेर ने इस फिल्म के निर्देशन करने के अलावा इसमें अभिनय भी किया है।
.jpg)
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुये नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, लास्ट टाइम जब सुबह-सुबह उठकर वीडियो बनाया था तो नींद चिंता की वजह से नहीं आ रही थी!
https://www.instagram.com/reel/DLlfRQgC2qm/?utm_source=ig_web_copy_link
लेकिन आज खुशी से जल्दी उठ गया, क्योंकि आप सबको तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर पसंद आ रहा है। और आप सब दिल से इसकी तारीफ कर रहे हैं। मेरे लिए आप से बड़ा इंफ्लुएंसर कोई नहीं है! सच्चाई से कही बात दिल को छूती ही छूती है! धन्यवाद ट्रेलर को इतना सारा प्यार देने के लिए।
.jpg)
फिल्म तन्वी द ग्रेट में शुभांगी दत्त मुख्य भूमिका में हैं, जबकि जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर और इयान ग्लेन जैसे कलाकार अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। निर्देशन और कहानी अनुपम खेर की है।यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी।
