धागे से बनाई डीएम की अनूठी तस्वीर : कलाकार रवि धीमान ने 10 दिनों तक की मेहनत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 बाराबंकी, अमृत विचार  : हरख क्षेत्र के नानमऊ गांव के कलाकार रवि धीमान ने एक अनूठी कलाकृति तैयार की है। उन्होंने धागों का उपयोग कर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी का चित्र बनाया है। रवि ने इस कलाकृति को बनाने में 10 दिन का समय लगाया।

उन्होंने एक-एक धागे को सावधानी से जोड़कर यह चित्र तैयार किया। जिलाधिकारी ने इस अनोखी कला को देखकर रवि की प्रशंसा की। रवि धीमान पहले भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने एक विशाल रंगोली बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया है। इस अवसर पर असद साजिद, विकास धीमान, उत्तम यादव, अभिषेक सोनी और त्रिकेश शुक्ला समेत कई लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : पीड़िता ने दर्ज कराया बयान, परिवार कर रहा सख्त कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार