रामपुर: हादसे में घायल हुए ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत, दूसरे हादसे में चार घायल
रामपुर,अमृत विचार। सड़क हादसे में घायल हुए ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिलक थाना क्षेत्र के गांव पुरैनिया खुर्द निवासी 47 वर्षीय केहरी सिंह एक जुलाई को बाइक से अपनी बेटी को लेने के लिए ननसार जा रहा था कि रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद आस पास के लोग आ गए थे। उसको अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां देर शाम को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।
सड़क हादसे दो महिलाओं समेत चार लोग घायल
गद्दीनगली मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लगाया गया। जहां चिकित्सक ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है। बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के गद्दीनगली गांव निवासी रामरूप अपनी पत्नी शीला और भाई की पत्नी सुमन को साथ लेकर पास के गांव फाजलपुर में मजदूरी पर धान की रोपाई के लिए जा रहे था। बताते है दोपहर धान की रोपाई के बाद वापस बाइक द्वारा तीनों घर लौट रहे थे।
जैसे ही गद्दीनगली गांव के पास पहुंचे सामने से आ रहे गांव के ही राजेन्द्र तेज गति से बाइक लेकर आ रहा था। इस दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। दोनों ही बाइक सवार बीच मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार की आवाज़ सुनकर आसपास खेतों पर काम लोग दौड़कर आ गए। जिन्होंने किसी तरह घायलों को सीएचसी पहुंचाया। लेकिन इस दौरान राजेन्द्र के परिजन आ गए और उसको बाजपुर उत्तराखंड के किसी अस्पताल ले गए। सीएचसी में आए सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है।
ये भी पढ़ें-रामपुर: सरकारी नौकरी के नाम पर महिला से ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज
