रामपुर: सरकारी नौकरी के नाम पर महिला से ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर महिला के साथ तीन युवकों ने 55 हजार रुपये की ठगी कर ली। महिला की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। नगर के मोहल्ला स्वार खास निवासी महिला नीरज रानी ने थाना स्वार में धोखाधड़ी की तहरीर देकर कार्रवाई की थी। 

पीडित महिला का आरोप था कि वर्ष 2021 में मोहल्ले के वसीम और उसके दो साथियों ने सरकारी योजना के लाभ का झांसा देकर उनके और उनकी बेटी लाछी शर्मा के बैंक खाते खुलवाए थे। आरोप है कि खातों की पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड व आधार कार्ड की फोटो लेकर कहा गया कि दस्तावेज सरकारी कार्यालय में जमा किए जाएंगे। इसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए।

कुछ समय पूर्व पता चला कि उन्हीं खातों का इस्तेमाल कर विनोद कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम बहाउद्दीनपुर, आजमगढ़ से विदेश भेजने के नाम पर 55 हजार रुपये की ठगी की गई है। पीड़िता ने मामले में वसीम और उसके साथियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार