हरदोई: प्राथमिक विद्यालय की इंटरलॉकिंग उखड़वाने के आरोप में भाजपा नेता पर रिपोर्ट, प्रधानाध्यापक निलंबित
हरदोई। भाजपा नेता ने अपने रुतबे के चलते प्राथमिक विद्यालय में लगी इंटरलॉकिंग ईंटे उखड़वा कर अपने किसी चहेते को दे दी, उसके बाद सारा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक्शन में आए बीएसए वहां पहुंच गए, लेकिन उन्होनें वहां ताला लटका हुआ देखा, साथ ही प्रधानाध्यापक ने इस बात की कोई सूचना नहीं दी, इस बात से नाराज होते हुए उन्होनें प्रधानाध्यापक को निलंबित कर बीईओ को रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए है।
मामला पिहानी कस्बे के प्राथमिक विद्यालय भाटन टोला का है, वहां तकरीबन 6 हजार इंटरलॉकिंग ईट लगी हुई थी। पूर्व सभासद संजीव शर्मा का आरोप है कि भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष और सभासद के भतीजे अरुण गुप्ता ने उन ईंटों को उखड़वा कर अपने किसी चहेते को सौंप दिया। पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बीईओ वहां जांच करने पहुंचे तो वहां स्कूल समय से पहले ही बंद था।
उसके बाद बीएसए वीपी सिंह खुद छानबीन करने पहुंच गए। उन्होंने प्रधानाध्यापक राजीव त्रिपाठी से पूछा और जानना चाहा कि उन्होने मामले की सूचना क्यों नहीं दी ? इस प्रधानाध्यापक सही जवाब नहीं दे सके, तो बीएसए ने उन्हे निलंबित कर बीईओ पिहानी को अरुण गुप्ता के खिलाफ सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है।
भाजपा नेता ने सफाई में कहा- ईंटे खराब थी
प्राथमिक विद्यालय भाटन टोला पिहानी में इंटरलॉकिंग उखड़वाने के आरोप पर भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता का कहना है कि उन्होने कोई गलत काम नहीं किया,वहां जो इंटरलॉकिंग में ईंटे लगी थी,वह खराब हो गईं थी,उन्हे हटवा कर दूसरे को दे दी गई।
क्या बोले बीएसए....
पिहानी के प्राथमिक विद्यालय भाटन टोला के मामले में बीएसए वीपी सिंह का कहना है कि अरुण गुप्ता ने अवैध तरीका अपनाते हुए वहां की इंटरलॉकिंग उखड़वा दी,साथ ही प्रधानाध्यापक को सूचना न देने और गलत काम में शामिल पाए जाने पर उन्हे निलंबित किया गया है।
ईओ ने कहा- स्कूल में नहीं हो रहा कोई निर्माण
प्राथमिक विद्यालय भाटन टोला की इंटरलॉकिंग उखाड़े जाने के बारे में पूछने पर ईओ नगर पालिका परिषद पिहानी अमित कुमार सिंह का कहना है कि वहां स्कूल में कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो रहा है,जिससे समझा जाए कि उसी कारण इंटरलॉकिंग उखाड़ी गई।
भाजपा नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
प्राथमिक विद्यालय की इंटरलॉकिंग उखाड़े जाने के मामले में बीईओ पिहानी की तहरीर पर कोतवाली में बीएनएस की धारा 316(2)/2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें:-UP में स्कूलों के विलय के पीछे गहरी साजिश, बोले अखिलेश- आनेवाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है भाजपा
