शाहजहांपुर: डीएम ने भद्राशिला नदी को बताया गौरवशाली धरोहर...पौराणिक कथाओं में है उल्लेख

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जनपद की ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्ता वाली भद्राशिला नदी का डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। ग्रामीणों से पता चला कि इस नदी का उल्लेख पौराणिक कथाओं में मिलता है। 

यह नदी अपनी ऐतिहासिक पहचान और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के कारण जनपद की गौरवशाली धरोहरों में गिनी जाती है। डीएम ने बताया कि नदी लगभग 100 से 120 किलोमीटर की लंबाई में फैली है। नदी संरक्षण और पुनर्जीवन को लेकर विभागीय एवं तकनीकी विशेषज्ञों के साथ गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। इससे प्राकृतिक धरोहर को पुनः उसकी पुरातन गरिमा में लाया जा सके।

डीएम ने भद्राशिला तट पर सत्यनारायण भगवान की कथा, आरती में भी सहभागिता की। डीएम ने कहा कि यदि इन चिन्हित बिंदुओं पर योजनाबद्ध कार्रवाई की जाए तो भद्राशिला नदी का पुनर्जीवन संभव है। उन्होंने निर्देशित किया है कि यात्रा से पूर्व सभी स्थलों की भौगोलिक, तकनीकी व पर्यावरणीय रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की जाए।

यहां से होकर गुजरती है नदी

राहदेव गौटिया बाली झाल मदनापुर
गुलौलाखेड़ा कांट
नारायणपुर पट्टी करमु कांट
सरैया मोड़ मंदिर कांट
मोहनपुर पुलिया कांट
मदरौली प्रतापपुर बीच की पुलिया मदनापुर
चड्यूरा बहादुरपुर एवं खाईखेड़ा मदनापुर क्षेत्र
रूपापुर जलालाबाद क्षेत्र
कोलाघाट रोड स्थित त्रिवेणी संगम स्थल जहां बहगुल, रामगंगा और भद्राशिला नदियां मिलती हैं।

 

संबंधित समाचार