चयनित शिक्षकों को मिला मेडिकल कॉलेज बदलने का मौका, जल्द करना होगा ज्वाइन
लखनऊ, अमृत विचार: काउंसिलिंग में मेडिकल कॉलेज में तैनाती मिलने के बाद भी उप्र. लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित शिक्षक ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। ऐसे 19 शिक्षकों को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पुन: एक मौका दिया है, इसमें विभाग ने शिक्षकों के कॉलेज बदल दिए हैं।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अनुभाग एक से संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित सहायक आचार्य शिक्षकों को बीती 20 व 21 मई को संपन्न काउंसिलिंग की दी गई प्राथमिकताओं के आधार पर संबन्धित मेडिकल कॉलेजों में तैनाती दी गयी थी, उनमें 19 शिक्षकों ने ज्वानिंग नहीं दी है। उन्हें कॉलेज बदलकर ज्वाइन करने का मौका दोबारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन शिक्षकों में सबसे ज्यादा जनरल सर्जरी के चार शिक्षक हैं, एनेस्थीसिया, कम्यूनिटी मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स व पैथोलॉजी के दो-दो शिक्षक, आप्थलमोजॉजी, न्यूरो सर्जरी, पीएमआर, नियोनेटोलॉजी, ब्लड बैंक, ईएनटी एवं एनाटमी में एक-एक शिक्षक हैं, इन सभी को गृह जनपद के समीप मेडिकल कॉलेज में तैनाती दे दी गयी है। सभी को अगले एक माह के अंदर ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं।
