राजनाथ सिंह के 75वें जन्मदिवस पर हनुमान मंदिर में होगा अखंड पाठ, 75 दीप, 75 किलो के लड्डू से लगेगा भोग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: आगामी 10 जुलाई को केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह के 75वें जन्मदिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसे लेकर शुक्रवार को कैसरबाग स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। 

महानगर अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान मंदिर पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया और तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्थल निरीक्षण के बाद आनंद द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन पूजन भी किया। आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री के जन्मदिन पर लखनऊ महानगर में मंडल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि हनुमान मंदिर पार्किग स्थल पर भजन संध्या होगी। 75 किलो के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। महिला मोर्चा द्वारा मंदिरों में 75 दीप जलाकर भजन कीर्तन करके जन्मोत्सव मनाया जाएगा। युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। 

अल्पसंख्यक मोर्चा दरगाह पर चादर चढ़ाकर लड्डू वितरित करेगा। इस अवसर पर पौधरोपण भी किया जाएगा। बैठक में महामंत्री राम अवतार कनौजिया, टिंकू सोनकर, सतीश मिश्रा, मानवेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, प्रमोद सिंह, अशोक तिवारी, घनश्याम अग्रवाल, सौरभ वाल्मीकि, विनायक पांडे, विजय भुर्जी, राकेश गुप्ता, चंद्रप्रकाश अवस्थी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : लखनऊ मंडल का तकनीकी नवाचार की दिशा में अहम कदम, QR आधारित डिजिटल कार्य पुस्तिका की शुरुआत

संबंधित समाचार