UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ने रचा नया कीर्तिमान, PCS Main Exam 2024 में शामिल हुए 300 से अधिक अभ्यर्थी
लखनऊ, अमृत विचार: हाल ही में आयोजित पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से जुड़े 300 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जो अब तक प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई कराने वाली किसी भी योजना में सबसे अधिक संख्या है।
इस वर्ष की परीक्षा में लखनऊ के गोमतीनगर स्थित ''भागीदारी भवन'' सबसे प्रभावशाली केंद्र रहा, जहां से 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं हापुड़ केंद्र से 70 से अधिक और आदर्श परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र से 35 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदृष्टि का परिणाम है। इस योजना ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि सही दिशा, संसाधन और मार्गदर्शन मिले, तो किसी भी वर्ग का युवा प्रशासनिक सेवाओं में स्थान बना सकता है।
ये भी पढ़े : प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में KGMU Dr की बढ़ी मुश्किलें, आरोप पत्र देने पर बनी सहमति
