प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में KGMU Dr की बढ़ी मुश्किलें, आरोप पत्र देने पर बनी सहमति

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोपों से घिरे किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के फार्माकोलॉजी विभाग के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. आमोद कुमार संचान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। केजीएमयू में शुक्रवार को कार्यपरिषद की आकस्मिक बैठक हुई। इसमें डॉ. आमोद कुमार सचान को आरोप पत्र देने पर सहमति बनी है।

कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद की अध्यक्षता में कार्यपरिषद की बैठक हुई। इसमें निलंबित फार्माकोलॉजी विभाग के निर्वातमान अध्यक्ष डॉ. आमोद कुमार सचान का मामला रखा गया। रिटायरमेंट से पहले शुक्रवार को उनके खिलाफ बनी जांच समिति की रिपोर्ट कार्य परिषद के सामने रखी गई। कार्य परिषद ने रिपोर्ट मंजूरी दे दी है। 

इसमें प्राइवेट प्रैक्टिस, निजी संस्था में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर व प्राइवेट कंपनी से फायदा लेने के आरोप लगे। जांच रिपोर्ट के पर डॉ. सचान को आरोप पत्र देकर जवाब मांगा है। उनके जवाब के बाद कार्रवाई का फैसला किया जाएगा। सूत्रों का कहना है इस संबंध में 11 या 12 जुलाई को फिर से कार्यपरिषद की बैठक हो सकती है। जिसमें डॉ. सचान पर कार्रवाई हो सकती है।

ये भी पढ़े : राजनाथ सिंह के 75वें जन्मदिवस पर हनुमान मंदिर में होगा अखंड पाठ, 75 दीप, 75 किलो के लड्डू से लगेगा भोग

 

संबंधित समाचार