Dalai Lama Birthday: प्रधानमंत्री मोदी ने दलाई लामा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं , कहा- प्रेम, धैर्य का शाश्वत प्रतीक...

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर रविवार को उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के शाश्वत प्रतीक हैं। 

मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वह प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के शाश्वत प्रतीक हैं।’’ 

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ‘‘हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हैं...।’’ दलाई लामा तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु हैं और दुनिया भर में उनका काफी आदर सम्मान है। 

यह भी पढ़ेः PM Brazil Visit: Operation Sindoor की थीम पर पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए भारतीय नागरिकों का लगा तांता 

संबंधित समाचार