Lucknow News: सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव समेत आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। भाजपा के युवा मोर्चा के नगर महामंत्री अमित त्रिपाठी ने सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव सुजीत यादव व कार्यकर्ताओं पर पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर उनकी व परिवार की हत्या करने की धमकी भी दी।

हजरतगंज पुलिस ने शनिवार को सुजीत यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानकीपुरम सेक्टर-आई निवासी निवासी अमित त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिन पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के फैलाए जा रहे जातीय उन्माद व सामाजिक विद्वेष के विरोध में कुछ व्यंगात्मक पोस्टर विभिन्न चौराहों पर लगाए गए थे। 

आरोप है कि सुजीत यादव व सपा कार्यकर्ता पवन सरोज, मनीष यादव, दिनेश यादव, शैलेंद्र यादव, बृजमोहन यादव, बीपी रघुवंशी, इंजीनियर सुशील पांडेय व कौस्तुभ तिवारी ने सारे पोस्टर फाड़ दिए। आरोप है कि आरोपी उनके घर के गाड़ियों से चक्कर काट रहे हैं। अमित ने आरोपियों से अपनी व परिवार की जान की खतरा होने की आशंका जताते हुए हजरतगंज कोतवाली में शिकायत की। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार