रामपुर: ससुरालियों की दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने लगाई फांसी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। ससुरालियों से परेशान होकर महिला ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शाहबाद  निवासी रश्मि की शादी पांच माह पहले  जिला मुरादाबाद के थाना कुंदरकी के गांव नानपुर निवासी महेश से हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद ही ससुरालियों ने महिला को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था। काफी परेशान हो जाने के बाद महिला कुछ दिन पहले मायके आ गई थी। जहां शनिवार देर शाम को उसने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घर में घुसकर मारपीट, पांच पर केस दर्ज
नगर के मोहल्ला टंडौली में पांच लोगों ने एक घर में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना में नीलोफर, पत्नी हिफाजत अली, उनके पति और बेटी नेहा को गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने आईं निलोफर की समधन मेहताब जहां, पत्नी मोहम्मद आरिफ, और छोटे बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांचों आरोपियों नासिर, आबिद, इकरार, शाहनवाज और वाजिद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार