सुलतानपुर में मेले से लौटे युवकों पर हमला, गोली मारने का आरोप
सुलतानपुर, अमृत विचार : गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज से मोहर्रम का मेला देखकर लौट रहे दो युवकों पर रास्ते के विवाद में कुछ लोगों ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया।मारपीट में ही गोली मारने का भी आरोप लग रहा है। हालांकि चिकित्सक ने गोली लगने की पुष्टि नहीं की है।मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव से जुड़ा है।
गांव निवासी असगर अहमद पुत्र अकील अहमद अपने रिश्तेदार सलमान के साथ रविवार शाम मेला देखकर वापस लौट रहे थे।तभी गांव में रास्ते में घात लगाकर बैठे रिटायर्ड दरोगा इबरार सहित उनके परिवार के लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया।हमले में असगर के सिर में चोट लगने से घायल हो गए।जबकि सलमान के हाथ व पीठ में चोट लगी है।असगर के परिजनो का आरोप है कि उनके मामा से अबरार का रस्ते को लेकर विवाद चल रहा है।
उसी रंजिश में अबरार के परिवार ने हमला किया है।आरोप है कि अबरार द्वारा गोली मारी गई है।घायलावस्था में दोनो को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने असगर के सिर में गंभीर चोट की पुष्टि की है जबकि गोली की बात संदिग्ध है।प्रभारी निरीक्षक अखंडदेव मिश्रा ने बताया कि मारपीट व गोली की सूचना पर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचा गया।घायलों को अस्पताल भेजवाया गया। अस्पताल में गोली लगने की पुष्टि नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में भाजपा नेता प्रशांत मिश्रा का निधन, पार्टी में शोक की लहर
