बाराबंकी में भाजपा नेता प्रशांत मिश्रा का निधन, पार्टी में शोक की लहर
बाराबंकी, अमृत विचार : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा का रविवार शाम करीब 5:30 बजे दुखद निधन हो गया। उनके निधन की खबर से भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।
निधन की सूचना मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। पार्टीजनों ने उन्हें एक दृढ़, समर्पित और कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में याद किया। प्रशांत मिश्रा का अंतिम संस्कार सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे कमरियाबाग में किया जाएगा। भाजपा नेता विजय आनंद बाजपेई ने कहा कि प्रशांत मिश्रा के निधन से भारतीय जनता पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। प्रशांत मिश्रा ने संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें:-गोंडा में ट्रेन चेकिंग के दौरान लावारिस बैग में मिले 20 लाख रुपये
