संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर डीएम का निर्देश : आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर करें मरीजों की पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कलेक्ट्रेट के लोकसभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अंतर्विभागीय समीक्षा बैठक की। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 30 जुलाई तक और दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक चलेगा। जिला मलेरिया अधिकारी ने अभियान की गतिविधियों की जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और पाथ की मॉनिटरिंग में मिली कमियों पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने कम प्रगति वाले विभागों को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, आईएलआई, क्षय, कुष्ठ, फाइलेरिया और कुपोषण के मरीजों की पहचान करेंगी। मच्छरों के प्रजनन स्थल नष्ट किए जाएंगे। 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के घरों पर स्टीकर लगेंगे। पंचायती राज विभाग गांवों में सफाई, लार्वा रोधी दवाओं का छिड़काव और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करेगा। नगर विकास विभाग शहरी क्षेत्रों में इसी तरह के कार्य करेगा। शिक्षा विभाग स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों को संचारी रोगों की जानकारी देगा।

पशुपालन विभाग शूकर पालकों को जागरूक करेगा। कृषि विभाग चूहों और छछूंदरों से होने वाले रोगों के बारे में जागरूकता फैलाएगा। आईसीडीएस कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भेजेगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एईएस व जेई से प्रभावित बच्चों को सहायक उपकरण देगा। अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए अभियान को जनसहयोग से प्रभावी बनाया जाए। बैठक में सीडीओ अन्ना सुदन, सीएमओ डॉ अवधेश कुमार यादव व अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में खाता हुआ खाली, ऑनलाइन लोन से महिला अंजान

संबंधित समाचार