ISSF World Cup: भवतेग सिंह, मैराज और गनेमत के धुआंदार शॉट्स ने बनाया लोगों को अपना फैन, फाइनल में जगह बनाने के लिए चंद कदम दूर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लोनाटो (इटली)। भारतीय निशानेबाज भवतेग सिंह गिल ने लगातार दो परफेक्ट 25 के स्कोर बनाकर आईएसएसएफ विश्व कप (शॉटगन) में पुरुषों की स्कीट स्पर्धा के फाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत की। वह मैराज अहमद खान के साथ संयुक्त रूप से 98 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। अभी दो क्वालीफाइंग राउंड शेष हैं। दूसरी ओर, महिलाओं की स्कीट में गनेमत सेखों ने दो राउंड में 24-24 का स्कोर हासिल कर फाइनल की रेस में मजबूत स्थिति बनाई। उनका कुल स्कोर 96 है और वह आठवें पायदान पर हैं। गनेमत ने ट्रैप कॉनकेवर्डे में अपने क्वालीफाइंग राउंड की शुरुआत 10वें स्थान से की थी, लेकिन दो राउंड में एक-एक निशाना चूकने के बाद वह दिन के अंत तक आठवें स्थान पर पहुंचीं। फाइनल में छह निशानेबाज जगह बनाएंगे। 

भारत की दो अन्य ओलंपियन, माहेश्वरी चौहान और राइजा ढिल्लों, क्रमशः 96 और 93 अंकों के साथ 27वें और 28वें स्थान पर हैं। अमेरिका की डानिया जो विज्जी 98 अंकों के साथ महिलाओं की स्कीट में शीर्ष पर हैं। पुरुषों की स्कीट में भवतेग ने चार में से तीन राउंड में परफेक्ट 25 का स्कोर बनाया और वह अस्थायी रूप से 12वें स्थान पर हैं। मैराज (24, 25, 24, 25) ने भी स्थिर प्रदर्शन जारी रखा और 176 निशानेबाजों में 15वें स्थान पर हैं। भारत के एक अन्य निशानेबाज, पेरिस ओलंपियन अनंत जीत सिंह नरुका (24, 24, 24, 23) 95 अंकों के साथ फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके हैं। पुरुष और महिला दोनों वर्गों के अंतिम क्वालीफाइंग राउंड मंगलवार को फाइनल से पहले खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ेः Wimbledon Tennis Tournament: यानिक सिनर ने बड़ी मुश्किलों बाद क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में अमेरिका के बेन शेल्टन से होगा मुकाबला 

संबंधित समाचार