रामपुर: मोहर्रम के जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा...वीडियो वायरल होने पर युवक गिरफ्तार
बिलासपुर,अमृत विचार। मोहर्रम पर निकले ताजियों के जुलूस के दौरान मानसिक रूप से कमजोर युवक को फिलिस्तीन का झंडा लहराना मंहगा पड़ गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्रवाई की है।
दरअसल रविवार को ताजियों के जुलूस के दौरान एक मानसिक रूप से कमजोर युवक फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहा था। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग सकते में आ गया था।
वीडियो की जांच पड़ताल कर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया पकड़ा युवक मोहल्ला साहूकारा निवासी शाहरुख मानसिक रूप से बीमार है, उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।
