बिजनौर : इंस्टाग्राम पर प्यार, बेवफाई के शक में युवक ने दी जान
घटना से एक घंटा पूर्व छोटे भाई को भेजा सुसाइड नोट, प्रेमिका को ठहराया मौत का जिम्मेदार
स्योहारा, अमृत विचार। इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती, प्यार के बाद प्रेमिका की बेवफाई के चलते युवक ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से एक घंटा पूर्व उसने अपने छोटे भाई को लिखे सुसाइड नोट में मौत के लिये अपनी प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराया।
थाना क्षेत्र के गांव सिपाहीवाला निवासी मनप्रीत सिंह (28) पुत्र बलवंत सिंह काफी समय से गोण्डा में रहकर काम करता था। वहां उसकी ऑनलाइन लूडो गेम के दौरान एक महिला से दोस्ती हो गयी। उसके बाद इंस्ट्राग्राम व फेसबुक पर साथ रहने की कसमें हुई। महिला शादी शुदा थी साथ ही उसके तीन बच्चे भी हैं। छह माह पूर्व मनप्रीत महिला को लेकर दिल्ली आ गया और किराये पर रहने लगे। महिला बच्चों को लाना चाह रही थी मगर मनप्रीत को शक हुआ कि ये मुझे छोड़ कर चली जायेगी।
सोमवार की शाम मनप्रीत ने अपने छोटे भाई नितिन को मोबाइल पर एक सुसाइड नोट भेजा जिसमें लिखा कि वह मुझे छोड़ना चाहती है, वह कह रही है कि मुझे अब आपके साथ नहीं रहना। जबकि मैंने उसके तीन बच्चों को भी पढ़ाया लिखाया है। मै आत्महत्या कर रहा हूँ। मेरी मौत की सिर्फ महिला जिम्मेदार है। सुसाइड नोट पढ़ने के बाद परिवार घबरा गया। फोन मिलाने पर बंद आया। करीब दो घंटे बाद शाम को मकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस व परिजनों को दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो मनप्रीत का शव पंखे से लटका हुआ मिला। मंगलवार को शाम चार बजे मनप्रीत का शव गांव पहुंचा। रामगंगा घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ये भी पढ़ें - बिजनौर बैराज से छोड़ा पानी, तिगरी गंगा का 30 सेमी जलस्तर बढ़ा
