Bareilly: बीच सड़क कार के बोनट पर गुड़गुड़ाया हुक्का...हो गया 16 हजार का चालान
बरेली, अमृत विचार। बार के बंद कमरों से निकलकर अब हुक्का शहर की सड़कों पर गुड़गुड़ाने लगा है। पुलिस ने अब ऐसे हुक्केबाजों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।
दरअसल प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक कार की बोनट पर दो युवक हुक्का रख कर धुएं के छल्ले उड़ा रहे थे। इस बीच एसपी सिटी मानुष पारीक भी गश्त के दौरान पहुंच गए। उन्होंने दो युवकों को हुक्का उड़ाते देखा तो 16 हजार का चालान कर दिया।
साथ ही चेतावनी देकर दोनों को छोड़ दिया। एसपी सिटी ने बताया कि सुरखा निवासी जोयेब और शाहबाद निवासी इकराम बीच सड़क पर कार की बोनट पर रखकर हुक्का पी रहे थे। चालान कर दोनों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है।
