बिजनौर : स्कूल की बस पलटी, शिक्षिका सहित आठ बच्चे घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कई गांवों के बच्चों को स्कूल ले जा रहा था चालक, सामने बस आ जाने से पलटी

अफजलगढ़, अमृत विचार: बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार एक शिक्षिका और सात घायल हो गए। शिक्षिका व चार बच्चों को जिला मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव विजयनगर में सनसाइन पब्लिक स्कूल की चालक रवि गुरुवार सुबह बच्चों को कालागढ़, बनियावाला, मीरापुर, भिक्कावाला आदि गांवों से स्कूल ले जा रहा था। बस अफजलगढ़ में कलागढ मार्ग पर गांव चौहड़वाला के पास पहुंची तो सामने अचानक दूसरी बस आ जाने से बस अनियंत्रित होकर रोड किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई जिससे चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों और राहगीरों ने चीखपुकार सुनकर सभी बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायलों को सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया है।

बस में 27 बच्चे व एक शिक्षिका थी। शिक्षिका 25 वर्षीय निधि निवासी मीरापुर और छात्र 12 वर्षीय दक्ष निवासी गांव बनियावाला,14 वर्षीय रघुवीर निवासी मीरापुर, आठ वर्षीय निशा निवासी कालागढ़, 14 वर्षीय प्रभदीप कौर निवासी मीरापुर, 14 वर्षीय शुभ निवासी भिक्कावाला, 12 वर्षीय राकेश निवासी बनियावाला और 5 वर्षीय मयंक निवासी बनियावाला को अधिक चोट आई हैं। शिक्षिका निधि, छात्र दक्ष, रघुवीर, प्रभदीप कौर और शुभ को जिला मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य बच्चों को मामूली चोट होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली घटना में चालक रवि को अधिक चोट नहीं आई है। थानाध्यक्ष सुमित राठी ने बताया कि सड़क दुर्घटना मामले में अभिभावक निशा पत्नी नरेश निवासी गांव भिक्कावाला की तहरीर पर बस चालक रवि कुमार व स्कूल संचालक राहुल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिला चिकित्सालय में शिक्षिका और बच्चों का उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें - बिजनौर : इंस्टाग्राम पर प्यार, बेवफाई के शक में युवक ने दी जान

संबंधित समाचार