District Football League में चमके प्रियांशु,  एकतरफा मुकाबले में हैट्रिक ने LDA को दिलाई जीत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: जिला फुटबॉल लीग में चौक स्टेडियम पर खेले गए मुकाबलों में बिग ब्ल्यू और एलडीए क्लब (ए) ने एकतरफा हुए मुकाबले मे जीत हासिल कर विजयी अंक बटोरे। पवन और आलोक के गोल से बिग ब्ल्यू ने अलीगंज स्पोर्टि्ंग को 3-0 और प्रियांशु की हैट्रिक की चलते एलडीए क्लब (ए) ने लखनऊ फुटबॉल क्लब को 4-1 से शिकस्त दी।

लीग में पहला मुकाबला बिग ब्ल्यू और अलीगंज स्पोर्टि्ंग के बीच खेला गया। पहली सफलता बिग ब्ल्यू को पहले हाफ में पांचवे मिनट में मिली, जब पवन ने साथी खिलाड़ी से मिले पास को गोल में तब्दील कर 1-0 की बढ़त टीम को दिलाई। वहीं 20वें मिनट में पवन हवा की रफ्तार से बाते करते हुए एक बार फिर अलीगंज के गोल पोस्ट के पास पहुंचे और आसानी से दूसरा गोल दाग दिया। मध्यांतर तक बिग ब्ल्यू ने 2-0 की बढ़त बना ली। 

दूसरे हाफ में बिग ब्ल्यू के आलोक ने 49वें मिनट में गोल कर अंतर 3-0 पहुंचा दिया जो अंत तक कायम रहा। दूसरे मैच में एलडीए (ए) क्लब और लखनऊ फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया मैच एकतरफा रहा। एलडीए की ओर से गजब की फुर्ती दिखाते हुए प्रियांशु ने पहले हाफ के 10वें मिनट में पहला गोल किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। लखनऊ फुटबॉल क्लब ने 18वें मिनट में गोल कर हिसाब 1-1 से बराबर किया। 

एलडीए की ओर से प्रियांशु 38वें मिनट में लखनऊ की रक्षा पंक्ति को भेदने में कामयाब रहे। उन्होंने बेहतरीन गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में प्रियांशु ने 56वें मिनट में गोल कर हैट्रिक पूरी की, साथ ही टीम को 3-1 की बढ़त दिला दी। 71वें मिनट में एलडीए के वीर भान ने गोल किया और अंतर 4-1 पहुंचा दिया। इसी स्कोर से एलडीए ने जीत दर्ज की।

हिमांशु, हर्ष के गोल से यंग ब्ल्ड की जीत

हिमांशु और हर्ष के शानदार खेल की बदौलत यंग ब्लड फुटबॉल क्लब ने सतीश कुमार शुक्ला मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के लीग के मैच में यूएस फुटबॉल क्लब को 2-0 से हराकर पूरे अंक बटोरे। पहले हाफ में हिमांशु ने 28वें मिनट में गोल किया और यंग ब्लड को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में भी यंग ब्लड के खिलाड़ी छाये रहे। 45वें मिनटमें यंग ब्लड के अभिषेक ने यूएस की रक्षा पंक्ति को भेद कर 45वें मिनट में गोल किया और टीम को 2-0 की बढ़त बनाई। यह बढ़त मैच खत्म होने तक बनी रही।

 ये भी पढ़े : प्रसार भारती के नेटवर्क से जुड़ेगा हैंडबॉल: खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा, MoU पर हस्ताक्षर

संबंधित समाचार